मातृभारती
शार्ट फिल्म फेस्टिवल २०२०
:- मातृभारती के शार्ट फिल्म फेस्टिवल में आपका हार्दिक स्वागत है । यह फेस्टिवल अपने आप में एक अनूठा प्रयोग हैं क्योंकि लघु फिल्म का आधार कहानी पर केन्द्रित हैं सिर्फ निर्देशन निर्माण या फोटोग्राफी पर केंद्रित नहीं किया गया है।
:- यह कहानियां मातृभारती जैसे विशाल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले से ही प्रकाशित हैं और अपने बेहतरीन कथ्य शिल्प से पाठकों को बहुत पसंद आ रही हैं |
:- मातृभारती का हमेशा से प्रयास रहा है कि पोर्टल में शामिल लेखकों की कहानियों को नए आयाम दिए जाएं ताकि उनकी लिखी कहानियां विशाल पाठक समूह तक पहुंचे।
:– भारत में फिल्मे मनोरंजन का मुख्य साधन हैं | लघु फिल्मों ने भी भारतीय जन मानस को प्रभावित किया हैं | लेकिन (अधिकतर) देखा गया है कि फिल्म का पूरा श्रेय अभिनेता , अभिनेत्री, निर्देशक या खलनायक को दिया जाता रहा हैं | लेकिन इन चरित्रों का निर्माण किसने किया उसको यानी कहानीकार नेपथ्य में ही रह जाता हैं |
:- मातृभारती शार्ट फिल्म फ़ेस्टिवल इस समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहा हैं ताकि लेखकों को भी उतना ही सम्मान मिले जितना निर्माता,निर्देशक व् कलाकार को मिलता है।
:-मातृभारती का आधार साहित्य है और यहाँ प्रकाशित बेहतरीन कहानियों से उच्च स्तरीय मनोरंजक फिल्मों का निर्माण भी किया जा सकता है।
हम आशान्वित हैं कि इस आयोजन में बेहतरीन कहानियां किसी बेहतर निर्देशक और बेहतरीन किरदारों से मिलेंगी और एक मनोरंजक शोर्ट मूवी का निर्माण होगा |
:- इस विशिष्ट कार्य के तहत लेखकों और फिल्म निर्माण इच्छुक समूहों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जायेगा । साथ ही शार्ट फिल्मो को मातृभारती के विशाल प्रेक्षक /दर्शक / पाठक वर्ग के सामने प्रसारित किया जायेगा ।
इस संपूर्ण प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में विभाजित किया गया है :—
१. ) कहानियों का चयन : लेखकों से आग्रह हैं कि मातृभारती पर अपनी पूर्व प्रकाशित कहानियों में से किसी एक कहानी का चयन कीजिये और उसका नाम लिंक फिर से मेल कीजिये । नई कहानियों का चयन वर्जित है।
दिनांक १५ अगस्त से २५ अगस्त २०२०।
२.) मातृभारती शार्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्म बनाने में रूचि रखने वाले फिल्म मेकर्स ( प्रोडक्शन हाउस )द्वारा पंजीकरण।
१ सितंबर से १० सितंबर २०२० (फिल्म मेकर्स फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें )
Registration Form For Expression of Interest for Film Makers
३. ) मातृभारती चुनी गयी कहानियों को प्रोडक्शन हाउस से साझा करेगा। फिल्म मेकर्स अपनी पसंद की कोई भी कहानी चुनकर फिल्म बना पाएंगे। पंजीकृत फिल्म मेकर्स से मातृभारती संपर्क/संवाद कर इस कार्य को संपन्न करवायेगा|
११ सितंबर से १५ सितंबर २०२०
४) फिल्म निर्माण कार्य प्रारंभ ।लेखक व् फिल्म मेकर्स के बीच मातृभारती के माध्यम से संवाद।
१६ सितंबर से ३० सितंबर २०२०
५. फ़िल्में मातृभारती तक पहुँचाने की प्रक्रिया। तकनीकी चुनौतियाँ वगैरह को सुलझाने का समय। इसी समय सीमा में संपूर्ण शार्ट फिल्म मातृभारती तक पहुंचानी होगी।
१ अक्टूबर से ५ अक्टूबर २०२०
६.अनुभवी निर्माता, कलाकार व् निर्देशक शॉर्ट फिल्मों का अवलोकन व् मूल्यांकन करेंगे | सभी प्रतियोगी फिल्मों को अंक दिए जाएंगे। अंक प्रदान करने का कार्य निर्णायक ही करेंगे।
६ अक्टूबर से १५ अक्टूबर २०२०
७. विजेता शार्ट फिल्मों की घोषणा
( दिनांक व् समय जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। )
फिल्म निर्माताओं के लिए प्रतियोगिता के नियम
१. शार्ट फिल्म भेजने के लिए आपका पंजीकरण अनिवार्य है। ( पंजीकरण की लिंक )
२ . शॉर्ट फिल्म ५ से १५ मिनट तक की होनी चाहिए। ज़्यादा छोटी व् लम्बी फिल्मों को अस्वीकृत किया जा सकता है।
२. फिल्म निर्माण कार्य में मातृभारती की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी।
३. फिल्म निर्माण कार्य दी गयी समय सीमा में ही संपन्न होना चाहिए।
४. फिल्म को आप ऑनलाइन फ्री माध्यमों से हम तक पहुंचाएं। आपको फिल्म की सूचना देने के लिए फॉर्म दिया जाएगा।
५. ईमेल के माध्यम से संवाद आवश्यक है। वॉट्सऐप व् फोन से केवल जानकारी का आदान प्रधान हो सकता है।
६. फिल्म के आरंभ व् अंत में मातृभारती लोगो दर्शाना आवश्यक होगा ।
७. प्रतियोगिता के अंत तक प्रतियोगी फिल्मों की जानकारी , पोस्टर या किसी भी प्रकार का प्रचार सोशल मिडिया व् किसी अन्य माध्यमों को देना वर्जित है। सूचना के उल्लंघन पर फिल्म को प्रतियोगिता से निष्काषित किया जा सकता है।
पुरस्कार व् सम्मान
१. सभी प्रतियोगी लेखकों व् फिल्म निर्माताओं को मातृभारती की तरफ से हार्ड कॉपी सेर्टिफिकेट दिया जाएगा।
२. श्रेष्ठ शार्ट फिल्म का प्रथम पुरस्कार _______रु १०,००० /- व विजेता ट्रॉफी
३. श्रेष्ठ फिल्म के लिए लिखी गई कहानी के लेखक को______ रु ३००० /- व् विजेता ट्रॉफी
४. तीन अन्य चयनित लघु फिल्मों को मिलेगा आश्वासन पुरस्कार____ रु ५००० /- ( प्रति प्रतिस्पर्धक) व् ट्रॉफी
५. आश्वासन पुरस्कार पाने वालीं फिल्मों के लेखकों को मिलेगा_______ रु १५०० /- (प्रति प्रतिस्पर्धक ) व् ट्रॉफी
अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें ईमेल व् वॉट्सऐप से सम्पर्क करें।
Whatsapp : +91 8866437373 Email info@matrubharti.com